O Ri Chiraiya

ओ-री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया
अंगना में फिर आजा रे
ओ-री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया
अंगना में फ़िर आजा रे

अँधियारा है घना
और लहू से सना

किरणों के तिनके अंबर से चुन के
अंगना में फ़िर आजा रे

हमने तुझ पे हज़ारों सितम हैं किए
हमने तुझ पे जहाँ भर के ज़ुल्म किए
हमने सोचा नहीं, तू जो उड़ जाएगी
ये ज़मीं तेरे बिन सूनी रह जाएगी
किसके दम पे सजेगा मेरा अंगना?

ओ-री चिरैया, मेरी चिरैया
अंगना में फिर आजा रे

तेरे पंखों में सारे सितारे जड़ूँ
तेरी चूनर थनक सतरंगी बुनूँ
तेरे काज में मैं काली रैना भरूँ
तेरी मेहँदी में मैं कच्ची धूप मलूँ
तेरे नैनों सजा दूँ नया सपना

ओ-री चिरैया, मेरी चिरैया
अंगना में फ़िर आजा रे
ओ-री चिरैया, नन्ही सी चिड़िया
अंगना में फ़िर आजा रे
ओ-री चिरैया...



Credits
Writer(s): Swanand Kirkire, Ram Sampath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link