Dil Apni Haddon Se (From "Virgin Bhanupriya")

दिल अपनी हदों से निकलकर
तेरी हद में जा बैठा है (जा बैठा है, जा बैठा...)

दिल अपनी हदों से निकलकर (निकलकर)
तेरी हद में जा बैठा है (जा बैठा है, जा बैठा...)
बस इसी ज़िद में उलझकर
हर हाल तू-तू मेरा है (तू मेरा है)

तू मुझको, ओ, जीने ना दे
मैं तुझको, ओ, जीने ना दूँ
ये इश्क़ है तो इश्क़ है, और कुछ भी होने ना दूँ

मैं मुझको, ओ, खोने लगूँ
तू ही तू ooh, होने लगूँ
ये इश्क़ है तो इश्क़ है, और कुछ भी होने ना दूँ

दिल अपनी हदों से निकलकर (निकलकर)
तेरी हद में जा बैठा है (जा बैठा है)

दरिया सी बह ना जाऊँ, तेरा मैं किनारा चाहूँ
थाम ले, आ थाम ले तू मुझको
खुद को गँवाना चाहूँ, तुझमें समाना चाहूँ
भर ले ना बाँहों में मुझको

दरिया सी बह ना जाऊँ, तेरा मैं किनारा चाहूँ
थाम ले, आ थाम ले तू मुझको
खुद को गँवाना चाहूँ, तुझमें समाना चाहूँ
भर ले ना बाँहों में मुझको

हाँ, मौक़ा भी है, मर्ज़ी भी है, दोनों भी हैं
मन तेरा भी है, मेरा भी है, पागलपन करें चल

तू मुझको, ओ, जीने ना दे
मैं तुझको, ओ, जीने ना दूँ
ये इश्क़ है तो इश्क़ है, और कुछ भी होने ना दूँ

मैं मुझको, ओ, खोने लगूँ
तू ही तू ooh, होने लगूँ
ये इश्क़ है तो इश्क़ है, और कुछ भी होने ना दूँ

दिल अपनी हदों से निकलकर (निकलकर)
तेरी हद में जा बैठा है (जा बैठा है)



Credits
Writer(s): Manoj Yadav, Chirrantan Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link