Kuch Bhi Ho Jaye

मैं बारिश का मौसम हूँ, तुझे एक दिन भाऊँगा
हो, दो दिन देके खुशियाँ हश्र तक ले आऊँगा
मैं बारिश का मौसम हूँ, मेरा एतबार ना करना
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना
हो, अखियाँ होंगी तेरी फ़िर पानी का झरना
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना

तुमने सुधारा था, तुमने बिगड़ा है, तुमने किया जो किया
हम तो कभी ना थे यूँ बेवफ़ा, पर तूने बना दिया
तुमने सुधारा था, तुमने बिगड़ा है, तुमने किया जो किया
हम तो कभी ना थे यूँ बेवफ़ा, पर तूने बना दिया

ਹੋ, Jaani ਕੋਲੋਂ ਦੂਰ ਰਹਿ, ਤੈਨੂੰ ਸਮਝਾਵਾਂ
ਮੇਰਾ ਕੀ ਪਤਾ, ਮੈਂ ਕੱਲ੍ਹ ਮਰ ਜਾਵਾਂ

ओ, Jaani छोड़ चुका है अब तो मौत से डरना
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना
हो, अखियाँ होंगी तेरी फ़िर पानी का झरना
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना

मैं इतना बदल चुका हूँ सनम, तुझसे जुदाइयाँ करके
कि अब मज़ा आने लगा है मुझे बेवफ़ाइयाँ करके
मैं इतना बदल चुका हूँ सनम, तुझसे जुदाइयाँ करके
कि अब मज़ा आने लगा है मुझे बेवफ़ाइयाँ करके

सोच तेरे बारे जुनूँ मिल जाता है
छोड़ किसी को सुकूँ मिल जाता है

ओ, पता नहीं कब किसकी है बाँहों में मरना
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना
हो, अखियाँ होंगी तेरी फ़िर पानी का झरना
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना



Credits
Writer(s): Rajiv Kumar Girdher, Prateek Bachan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link