Jai Ganesh Deva

देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा
(देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा)
अरे, देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा
(देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा)

बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा
(बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा)
देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा
बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा

प्रथम पूज्य हैं गणेश, छवि उनकी न्यारी
(प्रथम पूज्य हैं गणेश, छवि उनकी न्यारी)
पहचान है जिनकी मूषक सवारी
(पहचान है जिनकी मूषक सवारी)

प्रथम पूज्य हैं गणेश, छवि उनकी न्यारी
पहचान है जिनकी मूषक सवारी
पहचान है जिनकी मूषक सवारी
हैं ज्ञान के चक्षु, सुधि सबकी लेवा

हैं ज्ञान के चक्षु, सुधि सबकी लेवा
बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा
(देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा)
(बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा)

है ऋद्धि-सिद्धि के भक्तों के दाता
(है ऋद्धि-सिद्धि के भक्तों के दाता)
जाने भक्त के मन की हैं ऐसे ज्ञाता
(जाने भक्त के मन की हैं ऐसे ज्ञाता)

है ऋद्धि-सिद्धि के भक्तों के दाता
जाने भक्त के मन की ऐसे हैं ज्ञाता
जाने भक्त के मन की ऐसे हैं ज्ञाता

पार्वती माता है, पिता महादेव
पार्वती माता है, पिता महादेव
बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा

(देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा)
(बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा)

लंबोदर वो हाथी की सूंड वाले
(लंबोदर वो हाथी की सूंड वाले)
हैं देवों के देव, गणपति निराले
(हैं देवों के देव, गणपति निराले)

लंबोदर वो हाथी की सूंड वाले
हैं देवों के देव, गणपति निराले
हैं देवों के देव, गणपति निराले

करते आठों पहर भक्त जिनकी सेवा
करते आठों पहर भक्त जिनकी सेवा
बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा
देते हैं भक्तों को भक्ति का मेवा

बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा
(बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा)
बोलो जय-जय गणेश जय गणेश देवा



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Subhash Jain 'ajal'
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link