Warrior

Wily Frenzy
(साम)

हाँ, तू लेता क्यों साँस? जब पूरा दिन जाए बकवास
हाँ, मुश्किलें ५०, एक ख़तम तो दूसरी तैयार
हाँ, मैं ना रहता पास, इस दुनिया में ना कोई ख़ास
हाँ, एक साल की है बात, मेरे पुतला बनेगा शानदार

वक़्त के तख़्त पे बैठूँगा मैं
अब मेरे खिलौने की चाभी मुझे वापस कर
अब तेरा फ़ालतू का drama, अब झेलूँ कब तक?
मुझे ना साँस आएँ, साले, जीने दे अब

अपशब्द निकले मेरे मुँह से कब?
मुझे तोल मत, मैं सब से अलग
गिरना बंद हुई भड़क की बरफ़
मुझे रोक ले, वरना होगा ग़लत

तड़-तड़-तड़, तड़-तड़-तड़ चलती हैं गोलियाँ
फड़-फड़-फड़, फड़-फड़-फड़ उड़ते परिंदे हैं
कोई वो जीता है, किसी के सपने हैं
बोल मेरे अपने हैं, देते ये झटके हैं

अपने हाथों से इन्हें मैंने जोड़ा हैं
अपने दिल में इन्हें मैंने घोला हैं
अपनी ज़ुबान से इन्हें मैंने फोड़ा हैं
अपने गानों में सच मैंने बोला हैं

सब कुछ तू ये करता है क्यूँ?
एक ज़िन्दगी ही मिली मुझे यूँ
एक field को ना करूँ क्यूँ choose?
इन्हीं चक्करों में हुआ weight loose

मुझे किया बहुत लोगों ने use
शब्दों का game करें confuse
अब खुला मेरे दिमाग़ का fuse
इसीलिए पिछली बार ना आएँ views

ये बच्चा ना गिनेगा दस तक
चल भाग, बेटा, भाग, भाग, भाग
तेरे पीछे पड़ा पूरा संसार
चल भाग, बेटा, भाग, भाग, भाग
तेरे ज़िन्दगी के दिन हैं चार
चल भाग, बेटा, भाग, भाग, भाग

चल भाग, बेटा, भाग
चल भाग, बेटा, भाग
चल भाग, बेटा, भाग
चल भाग, बेटा, भाग

अलग-अलग जानवरों के प्रकार
सुन-सुन ये है शेर की दहाड़
अपने पंजों से करेगा वो प्रहार
सोच मत, तू है उसका शिकार

इतिहास मेरा पढ़ एक बार
एक वार में मैं करूँ बर्बाद
बहुत लोगों ने करा मेरा शिकार
हज़ारों तरीक़ें के देखें औज़ार

सारा वक़्त तेरे पीछे छूट जाएगा
आमने-सामने तू कितनी बार आएगा
अपने बंदों को तू मुझसे भिड़ाएगा
झूठ बोल के तू कितना पैसा खाएगा

तेरे दोनों कान बंद हैं
करता तू मुझ पे शक़ है
जिसपे अब तुझे फ़क्र है
उसपे अब मेरा हक़ है

चक्कर के चक्कर में, बैठे हैं दफ़्तर में
बंदे ये मंतर में, रहते क्या गटर में?
अकल ना बंदर में, जान ना पकड़ में
बने ये लकड़ के, लड़ते हैं अकड़ में
बने ये लकड़ के, लड़ते हैं अकड़ में
बने ये लकड़ के, लड़ते हैं अकड़ में

खुद को दिया reward
पैसों से लिया record
हर second होता है fraud
Asla के डर से ना बनते हैं God

अपने बंदों को बनाया mod
सब की ज़िन्दगी ना होती sort
तेरे ज़हर का पीया था shot
सह चुका हूँ हज़ारों watt
सह चुका हूँ हज़ारों watt

सह चुका हूँ हज़ारों watt



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link