Baiyan Chodo Balam Ghar Jana Re (from 'rangeeli')

हम सबको नहीं छोड़ेगा

बैयाँ छोड़ो बलम अब घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना

देखो अच्छा नहीं है तड़पाना रे
देखो अच्छा नहीं है तड़पाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना

सुन, ओ जान-ए-जिगर
सुन, ओ जान-ए-जिगर
मुझे लूटकर तू चली है किधर
सुन, ओ जान-ए-जिगर

हो गोरी, हो गोरी, रहम कर तेरे
क़दमों पे रखता हूँ सर, मैं रखता हूँ सर
छोड़ो-छोड़ो ये मस्का लगाना रे
ओ, छोड़ो-छोड़ो ये मस्का लगाना रे

बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर...
हाए, सजन घर...
होए, बलम घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना

तुम बड़े वो हो, तुम्हें अच्छी तरह जानूँ हू
तुम बड़े वो हो, तुम्हें अच्छी तरह जानूँ हू
मगर मैं अब से गुरू अपना तुमको मानूँ हू
मगर मैं अब से गुरू अपना तुमको मानूँ हू

अच्छा, अच्छा, नमस्ते गुरू जी चले
ठहरो, ठहरो चरण छू लूँ
हट बाँवले, अरे हट बाँवले
गुरू हमको ना चूना लगाना रे
गुरू हमको ना चूना लगाना रे

सैयाँ छोड़ो बलम घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर...
हाए, सजन घर...
होए, बलम घर जाना रे
बैयाँ छोड़ो बलम घर जाना



Credits
Writer(s): Kishore Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link