Yalgaar

तो कैसे हैं आप लोग?

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है

इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िन्दगी इन्होंने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया

रोते-रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फ़िर भी इन्होंने है सारा धंधा मेरा खाया
ये सारी इनकी माया, इनका ही काला साया
Video गिरा के पूरे देश का दिल दुखाया

इन्हें लगता है मैं एक फ़क़ीर हूँ
अगर ये हाथ हैं तो मैं इनकी लकीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको दबाया
उन हाथों की तो देख, बेटा, मैं ज़ंजीर हूँ

English में गाली देने वाले लगते cool
हिंदी में देने वाले लगते इन्हें fool
फ़ूल से भरा देख मेरा pool
तुम होगे यहाँ के principal, पर मैं हूँ पूरा school

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है

असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं?
Victim card play कर के खून पीना सही
हाँ, इनमें फ़रक नहीं, इनका ग़लत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं

Reach, reach, reach, इनको चाहिए reach
Please, please, please, सामने करते please
Beat, beat, beat, इनको करूँगा beat
Heat, heat, heat, मेरा content है heat

मैंने ही मिटानी ये बीमारी
मैंने ही तो जानी ये बेईमानी
मैंने ही मिटानी भ्रष्टाचारी
मैंने ही सँभाली...
मैंने ही सँभाली ज़िम्मेदारी

साँपों से भरा है पूरा ये समुंदर
पीठ पीछे मारा है इन्होंने ख़ंजर
इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
इनकी ज़िंदगी अब बनेगी बंजर

(Let's go)

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है

यलग़ार हो

यलग़ार हो

यलग़ार हो

यलग़ार हो



Credits
Writer(s): Ajay Nagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link