Chahat

तुम्हारी चाहत का सिलसिला
तुम्हारी चाहत का सिलसिला
हमारी चाहत सँवार देगा
सँवार देगा, सँवार देगा, सँवार देगा

बसा ले मुझको तू धड़कनों में
बसा ले मुझको तू धड़कनों में
ये अपनी साँसें सँवार देगा
सँवार देगा, सँवार देगा, सँवार देगा

ना जाने कैसी बे-क़रारी
तुम्हें मिला तो क़रार आया
तुम्हें मिला तो क़रार आया

बहक गया मैं अपनी राहें
तुम्हें जो पाया तो प्यार आया
तुम्हें जो पाया तो प्यार आया

सहेजोगे अगर इन चाहतों को तुम
सहेजोगे अगर इन चाहतों को तुम
ये हमको सचमुच में बहार देगा
बहार देगा, सँवार देगा, सँवार देगा

रहोगे 'गर तुम ही हमसफ़र से
ये दिल दीवाना सदा रहेगा
ये दिल दीवाना सदा रहेगा

परिंदा ये तुम्हारी चाहत में
मोहब्बतों का आसमाँ छुएगा
मोहब्बतों का आसमाँ छुएगा

है कितनी लंबी ये ज़िंदगानी
है कितनी लंबी ये ज़िंदगानी
तुम्हारा साया क़रार देगा
क़रार देगा, सँवार देगा, सँवार देगा



Credits
Writer(s): Anil Kumar Anjana
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link