Saath Do

मुश्किलों के पल फिर जाएँगे निकल
रख दिल में हौसला, कुछ रोज़ तू सँभल
मुश्किलों के पल फिर जाएँगे निकल
रख दिल में हौसला, कुछ रोज़ तू सँभल

माना अभी अँधेरा है
आएगा, आएगा सँवेरा

तुम अगर साथ दो, साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो

जंग सारी जीत लेंगे, कर लो यक़ीं हारेंगे ना
साथ मिलके हम लड़ेंगे, कर लो यक़ीं हारेंगे ना

माना अभी अँधेरा है
आएगा, आएगा सँवेरा

तुम अगर साथ दो, साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो

तुम अगर साथ दो, साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो, साथ दो
तुम अगर साथ दो, साथ दो

(साथ दो, साथ दो)
(साथ दो)



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Bappa B Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link