Doctors Mahaan

भगवान को देखा नहीं, किसी ने जमीं पे
पर उसके कई रूप, देखे हैं यहीं पे
उस रब को तो देखा नहीं, किसी ने जमीं पे
पर उसके ही कई रूप, देखे हैं यहीं पे

जो सबकी सेवा करते
और फिर भी, वो ना थकते
देश की शान

Doctors महान
Doctors महान
Doctors महान (Doctors महान)
Doctors महान (Doctors महान)

भगवान को देखा नहीं, किसी ने जमीं पे
पर उसके कई रूप, देखे हैं यहीं पे

वो सारी nurses, साथ देती हैं Doctor का
हर इक कदम पर
ये बीमारी, इससे लड़ते हैं
दिन रात, अपने दम पर

ओ paramedical, force वाले
और सफाई, कर्मचारी
हर धर्म के लोगों की
सेवा करते हैं बारी-बारी

ना घर की फिक्र करते
ना अपनों का जिक्र करते
देते ते जां

Doctors महान
Doctors महान
Doctors महान (Doctors महान)
Doctors महान (Doctors महान)

जो बरसाते, इनपे पत्थर
वो देशद्रोही हैं, बेशर्म हैं
ये इलाज, फिर भी करते हैं
ये ही doctors का धर्म है

ना होते doctors, ना होती nurses
तो आज दुनिया में, हम ना होते
अपनों को, हर दिन और हर पल, यहां पे खोते

ऐहसान कैसे चुकाए
हम खड़े हैं, सर झुकाए
कहता जहान

Doctors महान
Doctors महान
Doctors महान (Doctors महान)
Doctors महान (Doctors महान)

भगवान को देखा नहीं, किसी ने जमीं पे
पर उसके कई रूप, देखे हैं यहीं पे



Credits
Writer(s): Ram Shankar, Aditya Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link