Sajni

इश्क समंदर गहरा है इतना डूब ना जाऊँ
आशिकाना सा भवर है खो ना मैं जाऊँ
इश्क समंदर गहरा है इतना डूब ना जाऊँ
आशिकाना सा भवर है खो ना मैं जाऊँ

उसकी नज़रो ने इस कदर, बेसूध मुझे कर दिया
उसके इश्क में अब तो बावरा हो गया

सजनी ये दिल तेरा हो गया
सजनी ये दिल तेरा हो गया
सजनी ये दिल तेरा हो गया
सजनी ये दिल तेरा हो गया

हर घड़ी मेरी ख्वाहिशों में तू
आशिक़ी मेरी है इबादत्त तू
जितना भी सोचूं मैं, देखूं मैं, चाहूँ मैं
उतना ही तेरा हुआ

वो हो ओ ओ ओ
वो हो ओ ओ ओ
वो हो ओ ओ ओ
वो ओ ओ ओ

सजनी ये दिल तेरा हो गया
सजनी ये दिल तेरा हो गया
सजनी ये दिल तेरा हो गया
सजनी ये दिल तेरा हो गया

वो वो ओ ओ ओ
वो हो ओ ओ ओ
वो हो ओ ओ ओ
वो ओ ओ ओ



Credits
Writer(s): Diwakar Singh Kachhawaha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link