Ek Tarfa

अखियों से दरिया बह गया, हाय
ख़्वाब वो अधूरा रह गया
जग भी पराया हो गया, हाय
जुदा तेरा साया हो गया

तेरी दुनिया मुझे अब ना-गवारा है
ਪਰ ਤੂੰ ਹੱਸਦੀ ਰਹਿ, ਬਸ ਯਹੀ ਸਹਾਰਾ ਹੈ

मोहब्बत हो गई थी दोनों को, एक अरसा हो गया
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा, अब एक तरफ़ा हो गया
मोहब्बत हो गई थी दोनों को, एक अरसा हो गया
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा, अब एक तरफ़ा हो गया

हो, चाँद भी रूठा, तारे भी रूठे, आसमाँ भी मेरा ना रहा
हैरान हूँ मैं, दिल में तेरे क्यूँ मेरा बसेरा ना रहा?

ਚਲੋ, ਰੱਬ ਦੀ ਏ ਜੇ ਮੰਜ਼ੂਰੀ, ਮੈਨੂੰ ਵੀ ਕੋਈ ਗਿਲਾ ਨਹੀਂ
ਲੱਖਾਂ ਸੀ ਮੈਂ ਮੰਨਤਾਂ ਮੰਗੀਆਂ, ਪਰ ਕਿਉਂ ਤੂੰ ਮਿਲਾ ਨਹੀਂ?

यही क़िस्मत थी दीवाने की
मैं हारा, जीत हुई ज़माने की

मोहब्बत हो गई थी दोनों को, एक अरसा हो गया
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा, अब एक तरफ़ा हो गया
मोहब्बत हो गई थी दोनों को, एक अरसा हो गया
मेरा ये इश्क़ था दो तरफ़ा, अब एक तरफ़ा हो गया

मोहब्बत...
मोहब्बत हो गई थी...



Credits
Writer(s): Darshan Rajendrakumar Raval
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link