Main Hoon Dukhtare-Angoor

मैं हूँ दुख़्तर-ए-अंगूर
मस्त बनाना, रंग जमाना है मेरा दस्तूर
मैं हूँ दुख़्तर-ए-अंगूर
मस्त बनाना, रंग जमाना है मेरा दस्तूर
मैं हूँ दुख़्तर-ए-अंगूर

मैं हुई थी पैदा इंग्लिशतान में
(हो-हो, हो-हो, हो-हो, हो-हो, हो-हो)
मैं हुई थी पैदा इंग्लिशतान में
उड़ के आ पहूँची हूँ हिंदुस्तान में
मेरे आशिक़ चीन में, जापान में
मेरे शैदा रूस और ईरान में

(يا حبيبي، يا حبيبي، يا حبيبي) حبيبي
(يا حبيبي، يا حبيبي، يا حبيبي)

मैं हूँ दुख़्तर-ए-अंगूर
मस्त बनाना, रंग जमाना है मेरा दस्तूर
मैं हूँ दुख़्तर-ए-अंगूर

मेरी मस्ती का अजब अंदाज़ है
(हो-हो, हो-हो, हो-हो, हो-हो, हो-हो)
हो, मेरी मस्ती का अजब अंदाज़ है
मेरी फ़ितरत का अनोख़ा राज़ है
मेरी हस्ती ज़िंदगी का ताज है
बंद शीशे में मेरी आवाज़ है

(يا حبيبي، يا حبيبي، يا حبيبي)
(يا حبيبي، يا حبيبي، يا حبيبي)

मैं हूँ दुख़्तर-ए-अंगूर



Credits
Writer(s): Ravi Shankar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link