Shuru

आँखें target पे, focus जैसे चील मैं
बाक़ी रैपरों के लिए करूँ bad feel मैं
करूँ perform better under pressure में
आगे हो दीवार तो बन जाता हूँ कील मैं

Game पूरी tight रखूँ, देता नहीं ढील मैं
हर गाड़ी का एक ही number, लेता पूरी feel मैं
Hater जो कभी कोई feeling ले-ले ज़्यादा बिन बात
लगे हाथ देता उसे छील मैं

यार फ़नकार, कलमकार, सारे गानों को सजाऊँ
जैसे खाता अलंकार बस meal में
नए लौंडे fame के चक्कर में
अपने size से भी बड़ी बातें बोल जाते feel, feel में

कितने अहसान फ़रामोशों को
Career दिए हैं ख़ैरात में, नेकी करके झील में
Number एक zero था मैं school में, और अब
कम-से-कम सात zero मेरी हर एक deal में

कितना कुछ करना है, time बड़ा कम है
बड़े-बड़े plan हैं, mind मेरा numb है
Laptop पे मेरे हर गाना bomb है
Badshah पे सोने वाला हर कोई दंभ है

यहाँ तक पहुँचा मैं बस अपने दम पे
Bollywood, Hollywood, सब अपने... पे
सुनते हैं शुरू से जो, याद होगा उन्हें
आज गानों पे हमारे ही लोग मारे जंपें

Hardwork है ये, कोई हुआ नहीं जादू
मैं ही Chacha Chaudhary, मैं ही हूँ Sabu
दुनिया नाचे होके गानों पे बेक़ाबू
Rap mainstream में लाया ये D.J. वाला बाबू

१४ साल का था जब पहला गाना लिखा
Teacher बोले मुझे, "ये क्या बकवास है?"
आज वही teacher दुनिया में गाते फ़िरते हैं
Aditya Singh पे उन्हें नाज़ है

बंदा middle class नहीं, middle class सोच है
"क़िस्मत है सब कुछ," ये ग़लत approach है
जीतने से ज़्यादा हार है ज़रूरी
क्योंकि failure life का सबसे बड़ा coach है

बंदे के चमड़े में शेर की spirit
क़ीमती है life का हर एक minute
Success मेरे लिए one way ticket
इस साल नहीं, हर साल no limit

शुरू



Credits
Writer(s): Badshah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link