Yeh Dil Na Hota Bechara

ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना, हमसफ़र होता
ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना, हमसफ़र होता

सूना जब से जमाने हैं बहार के
हम भी आये हैं राही बन के प्यार के
सूना जब से जमाने हैं बहार के
हम भी आये हैं राही बन के प्यार के
कोई ना कोई बुलाएगा, खड़े हैं हम भी राहों में

ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना, हमसफ़र होता

अरे, माना उस को नहीं मैं पहचानता
बन्दा उस का पता भी नहीं जानता
माना उस को नहीं मैं पहचानता
बन्दा उस का पता भी नहीं जानता
मिलना लिखा हैं तो आयेगा, खड़े हैं हम भी राहों में

ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना, हमसफ़र होता

उस की धून में पडेगा दुःख झेलना
सिखा हम ने भी पत्थरों से खेलना
उस की धून में पडेगा दुःख झेलना
सिखा हम ने भी पत्थरों से खेलना
सूरत कभी तो दिखाएगा, पड़े हैं हम भी राहों में

ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना, हमसफ़र होता

ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना, हमसफ़र होता



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link