Patthar Ke Sanam

पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना
बड़ी भूल हुई, अरे, हमने ये क्या समझा? ये क्या जाना?
पत्थर के सनम

चेहरा तेरा दिल में लिए चलते रहे अंगारों पे
तू हो कहीं...
तू हो कहीं, सजदे किए हमने तेरे रुख़सारों के
हम सा ना हो कोई दीवाना

पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना
बड़ी भूल हुई, अरे, हमने ये क्या समझा? ये क्या जाना?
पत्थर के सनम

सोचा था ये, बढ़ जाएगी तन्हाइयाँ जब रातों की
रस्ता हमें...
रस्ता हमें दिखलाएगी शम-ए-वफ़ा उन हाथों की
ठोकर लगी तब पहचाना

पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना
बड़ी भूल हुई, अरे, हमने ये क्या समझा? ये क्या जाना?
पत्थर के सनम



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri, Tim Pottier
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link