Basanti (From "Suraj Pe Mangal Bhari")

ओ, मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी है
ओ, मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी है

मैं तो तोड़ दूँगी पायल
हो जाऊँगी घायल
चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

बसंती आज, बसंती आज...
बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच
बसंती आज, बसंती आज...
बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

Mmm-mmm-mmm-mmm
तू देखे मेरी ओर, तुझ को कोई और
ज़ुल्मी से नज़र से देखता है (hey)

हाँ, तू देखे मेरी ओर, तुझ को कोई और
ज़ुल्मी नज़र से देखता है
बन के dear मेरा, देखे figure मेरा

अखियों को तू सेंकता है
Dance ऐसा करूँगी
रोके से ना रुकूँगी

चाहे सुबह के बज जाएँ पाँच
बसंती आज, बसंती आज...
बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच
बसंती आज, बसंती आज...
बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

ओ, मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी है

मैं तो तोड़ दूँगी पायल
हो जाऊँगी घायल
चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

बसंती आज, बसंती आज...
बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच
नाचूँगी आज, नाचूँगी आज
नाचूँगी, चाहे पैरों में चुभ जाए काँच



Credits
Writer(s): Tuanna Gurdal, Vivek Nambiar, Zain Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link