Hai Sharab Khana

होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना
होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना
होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

दौर पर दौर चलता है
हाँ, दौर पर दौर चलता है
रंग-ए-महफ़िल बदलता है
रंग-ए-महफ़िल बदलता है

सब बराबर हैं यहाँ, अदना हो या हो आला
सबको मिलता है छलकता हुआ मय का प्याला

पीने वालों पे नज़र रखता है हर-दम साक़ी
(पीने वालों पे नज़र रखता है हर-दम साक़ी)
कोई रिंदों में नहीं रहता है प्यासा बाक़ी

रोज़ यहाँ मौसम है मस्ताना
रोज़ यहाँ मौसम है मस्ताना

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

अरे, होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना

(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

मयकशों की ये जन्नत है
मयकशों की ये जन्नत है
और दिलों में मोहब्बत है
हाँ, और दिलों में मोहब्बत है

एक ही जाम में हालात बदल जाते हैं
बादा-कश-ए-ग़म के अँधेरे से निकल जाते हैं

इस जगह होता है दुख-दर्द के मारों का इलाज
(इस जगह होता है दुख-दर्द के मारों का इलाज)
मुद्दतों से है यहाँ आज भी बस एक रिवाज

सबका यहाँ आपस में है दोस्ताना
सबका यहाँ आपस में है दोस्ताना

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

अरे, होश वालों, तुम ना यहाँ बहक जाना

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)

है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना
(है शराब-ख़ाना, ये शराब-ख़ाना)



Credits
Writer(s): Farid Tonki, Mohd. Shafi Niyazi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link