Ishq Wali Baat

इश्क़ वाली एक बात सुनानी है
दिल नया, मगर ये दास्ताँ पुरानी है
है एक लड़का, है एक लड़की
है डोर दिल की और शाम मस्तानी है

वक्त चाहे कितना भी रोक लो
आशिक़ों को कितना भी टोक लो
नसीब में लिखा है क्या किसको पता
टूटे दिल, तभी तो बनती कहानी है

जा-जा-जा-जा-जा-जा-जाऊँ कहाँ?
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, तेरे बिना
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, प्यार मेरा तू ही है, तू ही है

जा-जा-जा-जा-जा-जा-जाऊँ कहाँ?
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, तेरे बिना
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, प्यार मेरा तू ही है, तू ही है

दिल से दिल की बात हो
हर पल बस तेरा साथ हो
हँसती सी रहे ये शाम भी
शामों की ना कोई रात हो

तू ही है, तू ही है मेरा जहाँ
तेरे बिन गुमसुम सा मैं जाऊँ कहाँ?

जा-जा-जा-जा-जा-जा-जाऊँ कहाँ?
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, तेरे बिना
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, प्यार मेरा तू ही है, तू ही है

जा-जा-जा-जा-जा-जा-जाऊँ कहाँ?
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, तेरे बिना
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, प्यार मेरा तू ही है, तू ही है



Credits
Writer(s): Vidur Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link