Jai Maa Jai Maa Sheronwali

(जय माँ, जय माँ, जय माँ शेरावाली)

(जय माँ, जय माँ, जय माँ शेरावाली)
(जय माँ, जय माँ, जय माँ शेरावाली)

सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली
सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली
तेरी महिमा निराली, तेरा रूप भी निराला

सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली
(सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली)

अष्ट भुजाएँ तेरी कहे ये कहानी
तेरे इन हाथों में है दुनिया की डोरी
हो, अष्ट भुजाएँ तेरी कहे ये कहानी
तेरे इन हाथों में है दुनिया की डोरी
तेरे इन हाथों में है दुनिया की डोरी

पहला आशीष दे, तो दूजा सुख दरसाए
हो, पहला आशीष दे, तो दूजा सुख दरसाए
तीजा शंख बजाए, बाकी शक्ति जताए

सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली
(सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली)

नव रूप तेरा दुर्गा कहे ये कहानी
असुर विनाशा तू माँ, तू ही दाता-दानी
हो, नव रूप तेरा दुर्गा, कहे ये कहानी
असुर विनाशा तू माँ, तू ही दाता-दानी
असुर विनाशा तू माँ, तू ही दाता-दानी

तेरे रूप भी अनेक, तेरे नाम भी अनेक
तेरे रूप भी अनेक, तेरे नाम भी अनेक
तेरा कर्म भी नेक, तू अनंता है एक

सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली
(सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली)

(सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली)
(सुन ले, माँ शेरावाली, तू है सबसे निराली)



Credits
Writer(s): Shrikant Mishra, Lal Sinha, Durga Durga, Natraj Natraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link