Naina Tu Behna Tu

तेरा प्यार था मेरा खुदा, फ़िर क्या हुआ?
वही प्यार ने, उसी प्यार ने किया फ़ना
गया हार मैं तेरे प्यार में

तू ही बता ऐ ज़िंदगी, कैसे कटेगी ज़िंदगी?
दिल है खाली, मन सवाली, मैं तबाह

नैना तू, बहना तू (बहना तू)
बहना तू, नैना तू
नैना तू, बहना तू (बहना तू)
बहना तू, नैना तू

था ग़लत कहाँ, ये तो बता, थी ख़ताएँ क्या?
क्या गुनाह था (क्या गुनाह था) इस प्यार में, ये तो बता
है गिला कोई तो गिना मुझे (तो गिना मुझे)

सुना दे चाहे जो सज़ा, रोने को आँसू देती जा
दिल है खाली, मन सवाली, मैं तबाह

नैना तू, बहना तू (बहना तू)
बहना तू, नैना तू
नैना तू, बहना तू (बहना तू)
बहना तू, नैना तू



Credits
Writer(s): Jeet Gannguli, Manoj Yadav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link