Manjha

है मांझा तेरा तेज़
ये दिल की पतंग को काटे हाय
तुझी से कटके ये
गिरे तेरी छत पे आके हाय
मेरी जान चली जाये है
तू जो मुड़के देखे हाय
तुझी से कटके ये
गिरे तेरी छत पे आके हाय
है मांझा तेरा तेज़
ये दिल की पतंग को काटे हाय

हम्म

हम्म
मनमानियों से है नज़ारे
क्या दरमियाँ है ये हमारे
हो मनमानियों से है नज़ारे
क्या दरमियाँ है ये हमारे
दिल कागज़ का एक पंछी
तू अम्बर सारा हाय
तुझे जो देखे तो
ये फुर फुर उड़ ही जाये हाय
है मांझा तेरा तेज़
ये दिल की पतंग को काटे हाय
तुझी से कटके ये
गिरे तेरी छत पे आके हाय
हम्म



Credits
Writer(s): K K Jangid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link