Suno Suno Shivshakti Vrat Ki Pawan Parv Kahani Hai

नमन करूँ शंकर-शक्ति को, धरी विष्णु का ध्यान
जिनकी कृपा सरस्वती, ममकंठ विराजो आन
आदि शक्ति महेश में सब ब्रह्मांड समाहित
तिनकी शक्ति व्रत कथा, सुनो सभी चित्त लाए

सुनो-सुनो, सुनो-सुनो, शिव-शक्ति व्रत की पावन पर्व कहानी है
सुर, नर, मुनी, ब्रह्मा, विष्णु ने महिमा हर की बखानी है

सुनो-सुनो, सुनो-सुनो, शिव-शक्ति व्रत की पावन पर्व कहानी है
सुर, नर, मुनी, ब्रह्मा, विष्णु ने महिमा हर की बखानी है
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

एक समय हरि से मिलने नारद ब्रह्मा वैकुंठ में आए
लेते जहाँ मगन कमलापति लक्ष्मी माता चरण दबाए
हाथ जोड़ विनती कर नारद बोले, "हे, जग के स्वामी
किसका करते ध्यान आप? ये बतला दो अंतर्यामी"
किसका करते ध्यान आप? ये बतला दो अंतर्यामी

आप की माया के ही वश में १४ भुवन और दसों दिशाएँ
आप हैं किसके वश में स्वामी? हमको भी ये प्रभु बतलाएँ

बोले श्रीपति ऋषि देव से, "मेरे मन जो समाया है
हर-हर शंकर, बम-भोले का मैंने ध्यान लगाया है"
मैंने ध्यान लगाया है

सुना नाम शिव का नारद ने...
सुना नाम शिव का नारद ने चित्त ज़रा फरमाया है
हाथ जोड़ बोले प्रभु से, "ये मेरी समझ ना आया है"

कामदेव को जीता शिव ने, मैंने भी तो जीत लिया
प्रभु आपने इसी बात पर इष्ट देव ही मान लिया
किन्तु आप की माया को अबतक ना कोई पहचान सका
कब, क्या कर डाले पल में ये, ऐसा कोई ना जान सका

मेरे जैसे परमभक्त को किसने बहुत सताया है
कहो प्रभु शंकर पर भी क्या कभी इसे आजमाया है?
कहो प्रभु शंकर पर भी क्या कभी इसे आजमाया है?

सुनो-सुनो, सुनो-सुनो, शिव-शक्ति व्रत की पावन पर्व कहानी है
सुर, नर, मुनी, ब्रह्मा, विष्णु ने महिमा हर की बखानी है
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

केशव बोले, "शिव शक्ति है, उनसे ना उलझना चाहता हूँ
भस्म हुआ था कामदेव, माया को ना खोना चाहता हूँ"
माया को ना खोना चाहता हूँ

तब ब्रह्मा बोले...
तब ब्रह्मा बोले, "दीन-बंधु ये माया विकट भुलानी है
मैं भी इससे डरता हूँ, मनमोहिनी और लुभानी है"

प्रभु, एक बार तो शंकर पर भी थोड़ा इसको आजमाओ
उनको भी अपनी माया का कुछ चमत्कार तो दिखलाओ

फिर लक्ष्मी बोली...
फिर लक्ष्मी बोली, "ब्रह्म देव ने उत्तम बात बताई है
अबतक तो सबसे आजमाया फिर शिव से मात क्यों खाई है?
शिव से मात क्यों खाई है? शिव से मात क्यों खाई है

सुनो-सुनो, सुनो-सुनो, शिव-शक्ति व्रत की पावन पर्व कहानी है
सुर, नर, मुनी, ब्रह्मा, विष्णु ने महिमा हर की बखानी है
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय



Credits
Writer(s): Chacha Chaudhary, Neel, Shank
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link