Vilayati Sharaab

हाँ, तू समझ मेरी निगाहों के इशारों को
जो भी डूबा है वो तरसा है किनारों को
हाँ, तू समझ मेरी निगाहों के इशारों को
जो भी डूबा है वो तरसा है किनारों को

नज़रों में मेरी कितना मज़ा है
जितना मज़ा है, उतनी सज़ा है
इसी नशे में कई बर्बाद हो गए

हो, तेरे नैना...
हो, तेरे नैना विलायती शराब हो गए
इनको पी के हम थोड़े से ख़राब हो गए
हो, तेरे नैना विलायती शराब हो गए
इनको पी के हम थोड़े से ख़राब हो गए

हुस्न ये वल्लाह-वल्लाह, मचा दे हल्ला-हल्ला
"एक तू ही ख़ूबसूरत हज़ारों में"
ये बोले गली-मोहल्ला, पहना दूँ तुझे मैं छल्ला
तू "हाँ" कह दे तो ले जाऊँ सितारों में

हाँ, तेरी सारी बातें लगती हैं फ़र्ज़ी
चलनी नहीं है तेरी कोई मर्ज़ी
तेरे तो इरादे बेनक़ाब हो गए

(हो, तेरे नैना...)

(इनको पी के हम थोड़े से ख़राब हो गए)
हो, तेरे नैना विलायती शराब हो गए
इनको पी के हम थोड़े से ख़राब हो गए



Credits
Writer(s): Rakesh Kumar Pal, Lijo George Punnamoottil, Ashwin Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link