Dheeme Dheeme - Refresh Version

धीमे-धीमे गाऊँ, धीरे-धीरे गाऊँ
Hmm, धीमे-धीमे गाऊँ, धीरे-धीरे गाऊँ
हौले-हौले गाऊँ तेरे लिए, पिया

गुन-गुन मैं गाती जाऊँ, छुन-छुन पायल छनकाऊँ
सुन-सुन, कब से दोहराऊँ, पिया, पिया, पिया

हो, गुलशन महके-महके, ये मन बहके-बहके
और तन दहके-दहके क्यूँ है बता, पिया?

मन की जो हालत है ये, तन की जो रंगत है ये
तेरी मोहब्बत है ये, पिया, पिया, पिया

ज़िंदगी में तू आया तो
धूप में मिला साया तो जागे नसीब मेरे
हो, अनहोनी को था होना
धूल बन गई है सोना आ के क़रीब तेरे, ओ

प्यार से मुझको तूने छुआ है
रूप सुनहरा तब से हुआ है
कहूँ और क्या तुझे मैं, पिया? ओ

तेरी निगाहों में हूँ, तेरी ही बाँहों में हूँ
ख़्वाबों की राहों में हूँ, पिया, पिया, पिया
गुन-गुन मैं गाती जाऊँ, छुन-छुन पायल छनकाऊँ
सुन-सुन, कब से दोहराऊँ, पिया, पिया, पिया

पिया, पिया, पिया



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link