Dil Todna Hi Tha

दिल तोड़ना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ?
ना इश्क़ निभाना था तो इश्क़ सिखाया क्यूँ?
दिल तोड़ना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ?
ना इश्क़ निभाना था तो इश्क़ सिखाया क्यूँ?

तेरे बिना जीना सज़ा लगे
देनी थीं नफ़रतें तो अपना बनाया क्यूँ?
दिल तोड़ना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ?
ना इश्क़ निभाना था तो इश्क़ सिखाया क्यूँ?

साँसें मेरी ये कह रहीं
"तू बेवफ़ा हरगिज़ नहीं"
तो क्या वजह, हुआ बेवफ़ा तू
दिल को मेरे अब भी नहीं है यक़ीं

तेरे बिना जीना सज़ा लगे
देनी थीं नफ़रतें तो अपना बनाया क्यूँ?
दिल तोड़ना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ?
ना इश्क़ निभाना था तो इश्क़ सिखाया क्यूँ?

तेरा हूँ मैं, तेरा रहूँगा
मजबूरी मेरी तुझसे कह ना सकूँगा
तू ख़ुश रहे, दिल की दुआ है
पर सच कहूँ, अब मैं जी ना सकूँगा

तेरे बिना जीना सज़ा लगे
देनी थीं नफ़रतें तो अपना बनाया क्यूँ?
दिल तोड़ना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ?
ना इश्क़ निभाना था तो इश्क़ सिखाया क्यूँ?

दिल तोड़ना ही था तो दिल से लगाया क्यूँ?
ना इश्क़ निभाना था तो इश्क़ सिखाया क्यूँ?



Credits
Writer(s): Sanjeev Chaturvedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link