Tera Mera

तेरा-मेरा ये फ़साना
पूरे रहें अधूरे सही
फिर क्यूँ भला उन लम्हों से ही
गुज़ारा करूँ, आहें भरूँ?

चार दीवारी ये तेरे बिना क़ैद सा लागे
बारिश की छींटे तेज़ाब सा क्यूँ जलावे?

का करूँ सजनी? आए ना बालम
का करूँ सजनी? आए ना बालम

दरवाज़े पे दस्तक हुई
सच में कहीं तू तो नहीं!
बाहों में तू भरके मुझे
होठों से छू कर तो देख
तू सच या भ्रम, जाने लो

सारे मौसम पतझड़ जैसे क्यूँ लागे?
मेरे सिरहाने तू बैठा ऐसा क्यूँ लागे?

का करूँ सजनी? आए ना बालम
का करूँ सजनी? आए ना बालम
रोवत-रोवत हाए कल नहीं आए
तड़प-तड़प मोहे राम कल नाहीं आए

निस दिन मोहे विरह सताए, हाए
याद आवत जब उनकी बतियाँ, हाए



Credits
Writer(s): Amarabha Banerjee, Ishan Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link