Ishq Mein

इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में

(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)
(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)

(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)
(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)

ये इश्क़ में क्या हो गया
कुछ-कुछ होने लगा
कुछ तो खो गया

जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा
जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा

तेरे बिना ना माने जिया
इश्क़ से, जान-ए-मन, इश्क़ मैंने किया
जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा

(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)
(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)

महकी-महकी मुलाक़ातों में
सहमें-सहमें ख़यालातों में
कुछ ना कुछ है तेरी बातों में
मैं गया काम से

ख़ाबों की इस अँगड़ाई में
बिख़री-बिख़री तन्हाई में
मैं गुमशुदा हूँ शाम से

प्यारा है फ़साना ये तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा
जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा

(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)
(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)

आती है कभी, कभी जाती है
मुझको कितना तड़पाती है
तन्हा रातों को जगाती है
तू मुझे आजकल

दिलबर मेरा बड़ा प्यारा है
इसकी चाहत ने मारा है
छेड़े तुझे दिल तो सँभल

मेरा दिल ठिकाना है तेरा
तेरा दिल दीवाना है मेरा
जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा

ये इश्क़ में क्या हो गया
कुछ-कुछ होने लगा
कुछ तो खो गया

जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा
जान-ए-जाँ, निशाना है तेरा
मेरा दिल दीवाना है तेरा

(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)
(इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में, इश्क़ में)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link