Main Pujaran Teri Maa

मैं पुजारन तेरी, माँ
मैं पुजारन तेरी, माँ

संकट हरणी, मंगल करणी
(संकट हरणी, मंगल करणी)
मदद करो, ओ, मेरी माँ
(मदद करो, ओ, मेरी माँ)

मैं पुजारन तेरी, माँ
मैं पुजारन तेरी, माँ

बेटी को, माँ, गले लगा लो
ख़ुशियाँ मेरी झोली डालो
(बेटी को, माँ, गले लगा लो)
(ख़ुशियाँ मेरी झोली डालो)

दुःख, मुसीबत, गर्दिश में है
(दुःख, मुसीबत, गर्दिश में है)
लाडली बेटी तेरी, माँ
(लाडली बेटी तेरी, माँ)

मैं पुजारन तेरी, माँ
मैं पुजारन तेरी, माँ

आँख में पानी, मन है प्यासा
दे जा आके प्यार, दिलासा
(आँख में पानी, मन है प्यासा)
(दे जा आके प्यार, दिलासा)

बिन तेरे मैं मर जाऊँगी
(बिन तेरे मैं मर जाऊँगी)
आजा, ना कर देरी, माँ
(आजा, ना कर देरी, माँ)

मैं पुजारन तेरी, माँ
मैं पुजारन तेरी, माँ

तेरे दर की मैं हूँ जोगन
बख़्शो, माता, मेरे अवगुण
(तेरे दर की मैं हूँ जोगन)
(बख़्शो, माता, मेरे अवगुण)

फ़ानी तेरे नाम की पावन
(फ़ानी तेरे नाम की पावन)
माला मैंने फेरी, माँ
(माला मैंने फेरी, माँ)

मैं पुजारन तेरी, माँ
मैं पुजारन तेरी, माँ



Credits
Writer(s): Ram Lal Fani, Shekhar Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link