Ye Dil Bhawani Maiyya

ये दिल, भवानी मैय्या, तेरे कटड़ा में बसा है
हो, ये दिल, भवानी मैय्या, तेरे कटड़ा में बसा है
ये दिल, भवानी मैय्या, तेरे कटड़ा में बसा है
दिल चाहता है, दुनिया बसा लूँ यहीं-कहीं

ओ, ये दिल, भवानी मैय्या, तेरे कटड़ा में बसा है
दिल चाहता है, दुनिया बसा लूँ यहीं-कहीं

माँ, मेरी माँ
ओ, माँ, मेरी माँ
(माँ, मेरी माँ)
(ओ, माँ, मेरी माँ)

पावन तेरी गंगा है, इसमें नहा लूँ यहीं-कहीं
चरण पादूका पर मैं शीश झुका लूँ यहीं-कहीं
पावन तेरी गंगा है, इसमें नहा लूँ यहीं-कहीं
चरण पादूका पर मैं शीश झुका लूँ यहीं-कहीं

ये गर्भ जो निहा पे तुम नौ माह रही हो
ये गर्भ जो निहा पे तुम नौ माह रही हो

कुछ पल ही सही, मैं भी तो बिता लूँ यहीं-कहीं

माँ, मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ
(माँ, मेरी माँ)
(ओ, माँ, मेरी माँ)

वो जोत जिसमें जलती है दुनिया की हर बुराई
हर पाप मैं भी इसमें जला लूँ यहीं-कहीं
वो जोत जिसमें जलती है दुनिया की हर बुराई
हर पाप मैं भी इसमें जला लूँ यहीं-कहीं

वो जगह जहाँ पे भैरव ने तुझको शीश चढ़ाया
वो जगह जहाँ पे भैरव ने तुझको शीश चढ़ाया

दिल चाहता है, खुद को लुटा दूँ यहीं-कहीं

माँ, मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ
(माँ, मेरी माँ)
(ओ, माँ, मेरी माँ)

हनुमान सा मंत्र मुझे भी तू दे-दे, माँ भवानी
सेवा में तेरी खुद को लगा लूँ यहीं-कहीं
हनुमान सा मंत्र मुझे भी तू दे-दे, माँ भवानी
सेवा में तेरी खुद को लगा लूँ यहीं-कहीं

सुंदर तेरी भेंटें हैं, ये गा लूँ यहीं-कहीं
सुंदर तेरी भेंटें हैं, गा लूँ यहीं-कहीं

तेरे नाम का अलख मैं जगा लूँ यहीं-कहीं

माँ, मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ
(माँ, मेरी माँ)
(ओ, माँ, मेरी माँ)

(माँ, मेरी माँ)
(ओ, माँ, मेरी माँ)



Credits
Writer(s): Rampal, Sajan Sehri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link