Mahakal (Shiv Bhajan)

शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ

महाकाल, तेरी नगरी में शंख बजे और धुआँ उठे
महाकाल, तेरी नगरी में शंख बजे और धुआँ उठे
भाँग चढ़े प्रसाद
ओ, महाकाल रे, महाकाल रे

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

माँ गंगा तेरी धोती जटाएँ, गौरा जी तेरे केश् बनाएँ
माँ गंगा तेरी धोती जटाएँ, गौरा जी तेरे केश बनाएँ
"नीलकंठ" तुझे लोक बुलाएँ, कोई कहे "भोलेनाथ"
ओ, महाकाल रे, महाकाल रे

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमो शिवाय

भूतों के संग डेरा तेरा, बड़ा दयालु भोला मेरा
भूतों के संग डेरा तेरा, बड़ा दयालु भोला मेरा
शमशानों में रहता भंगी, रहता कभी कैलाश
ओ, महाकाल रे, महाकाल रे

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

सबसे पहले पूजे जाते, "गणपति" जिनको लोग बुलाते
ओ, सबसे पहले पूजे जाते, "गणपति" जिनको लोग बुलाते
"एकदंत" है नाम उन्हीं का, माँ गौरा के लाल जो
महाकाल रे, महाकाल रे

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमो शिवाय

शिव शंभु, मेरा भोला भंडारी, नंदी की जो करता सवारी
शिव शंभु, मेरा भोला भंडारी, नंदी की जो करता सवारी
सबकी ले तू ज़िम्मेदारी, हर-पल ले जो नाम वो
महाकाल रे, महाकाल रे

महाकाल, तेरी नगरी में शंख बजे और धुआँ उठे
भाँग चढ़े प्रसाद
ओ, महाकाल रे, महाकाल रे

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ

शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ
शिव शंभु, मेरे भोलेनाथ



Credits
Writer(s): Deep Kangra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link