Aaya Aaya Toofan

जब-जब ज़ुल्म की आँधी बढ़ती है
उसे रोकने के लिए एक तूफ़ान आता है

आया, आया तूफ़ान
भागा, भागा शैतान
आया, आया तूफ़ान
भागा, भागा शैतान

सीने में शोले छुपाए, आँधी से आँखें लड़ाए
गरजे जो बादल, गुस्से में पागल, क़ातिल कहाँ बच पाए
सीने में शोले छुपाए, आँधी से आँखें लड़ाए
गरजे जो बादल, गुस्से में पागल, क़ातिल कहाँ बच पाए

डाकू सारे हैरान
भागा, भागा शैतान
आया, आया तूफ़ान
भागा, भागा शैतान

सर को हथेली पे लेके हँस के खतरों से खेले
कमज़ोरों की इज़्ज़त बचाए, लड़े ये १०० से अकेले
सर को हथेली पे लेके हँस के खतरों से खेले
कमज़ोरों की इज़्ज़त बचाए, लड़े ये १०० से अकेले

ऐसा कहाँ इंसान?
भागा, भागा शैतान
आया, आया तूफ़ान
भागा, भागा शैतान

हैवान सर जो उठाए, बेबसों को डराए
बनके क़यामत आए तूफ़ाँ, ज़ुल्म देख ना पाए
हैवान सर जो उठाए, बेबसों को डराए
बनके क़यामत आए तूफ़ाँ, ज़ुल्म देख ना पाए

सारा जहाँ क़ुर्बान
भागा, भागा शैतान
आया, आया तूफ़ान
भागा, भागा शैतान

(तूफ़ान)
(तूफ़ान)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link