Kabhi Tum Humse Karo

अगर कभी तुम हमसे बिछड़े तो क्या करोगे?, क्या?
अगर कभी तुम हमसे बिछड़े तो क्या करोगे?
करवट बदलोगे या आहें भरोगे, hmm?
Umm-hmm, ना करवट बदलेंगे, ना आहें भरेंगे
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे

अगर कभी तुम हमसे बिछड़े तो क्या करोगे?, what?
अगर कभी तुम हमसे बिछड़े तो क्या करोगे?
Hahah, करवट बदलोगे या आहें भरोगे?
Hmm-hmm, ना करवट बदलेंगे, ना आहें भरेंगे
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे, सच?
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे

लिखेंगे, "तेरे बिन नींद नहीं आती है
याद तेरी दिन-रात हमको बड़ा सताती है, बड़ा सताती है"
अच्छा, तुम क्या लिखोगी?
लिखेंगे, "दिल में आग लगाता है ये सावन
करता है बेचैन हमें ये फूलों भरा चमन
फूलों भरा चमन," सच?

जब भी तेरे प्यार की लहरों में बहेंगे, हाँ
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे

छोड़ो, इस love letter के चक्कर में ना आओ
Love letter लिखने की ख़ातिर दूर ना तुम जाओ
दूर ना तुम जाओ
"कभी ना इक पल दूर हो, रब्बा"
माँगूँ यही दुआ, माँगूँ ये ही दुआ
जी ना सकेंगे तेरे बिन, सनम
जो हो गए जुदा, जो हो गए जुदा

इक पल जो बिछड़े तो दूजे पल में मरेंगे
फिर कैसे २४ घंटे love letter लिखेंगे?

अगर कभी तुम हमसे (umm-hmm, umm-hmm)
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे
बस २४ घंटे तुमको love letter लिखेंगे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link