Hum Laakh Chupaye - Jhankar

हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर
हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर

तुम कितने भोले-भाले हो
हर बात को खेल समझते हो
मैं जब दुनिया की कहती हूँ
तुम अपने दिल की कहते हो

ये प्यार हमारा रब जाने
ये प्यार हमारा रब जाने
जाने क्या रंग लाएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर

ये मस्त हवा, महकी ये फ़िज़ा
आँखों में नशा सा छाता है
एक रंग ख़ुशी का आता है
एक रंग ख़ुशी का जाता है

ये मीठा-मीठा दर्द मुझे
ये मीठा-मीठा दर्द मुझे
दिन-रात यूँ ही तड़पाएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर

तुम इन बाँहों के घेरे में
आँखें बंद कर के सो जाओ
कल क्या होगा, ये भूल के तुम
मीठे सपनों में खो जाओ

मैं रखवाला इस तन-मन का
मैं रखवाला इस तन-मन का
जो होगा, देखा जाएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाएँ प्यार, मगर
दुनिया को पता चल जाएगा

लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप-छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा



Credits
Writer(s): Shravan Rathod, Nadeem Saifi, Syed Rahi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link