Ankhon Mein Sapna

देखा जी देखो, मेरी आँखों में है सपना
मेरे सपनों में है घरोंदा मेरा अपना
सच्ची कहूँ मैं, कोई माने या ना माने ना
मर्जी अपुन की क्या है, कोई भी तो जाने ना

देखा जी देखो, मेरी आँखों में है सपना

Mmm, मैं अकेला...
मैं अकेला, भटकता हूँ कहाँ-कहाँ
मेरे ख़्वाबों की दुनिया है कितनी जवाँ
मेरी मंज़िल मिलेगी कभी ना कभी
मेरे दिल को है इस बात का तो यक़ीं

अनहोनी को भी होनी करके दिखाना
ऐसे ही, यारों, मुझे पैसा है कमाना

सच्ची कहूँ मैं, कोई माने या ना माने ना
मर्जी अपुन की क्या है, कोई भी तो जाने ना
देखा जी देखो, मेरी आँखों में ये सपना

मुझे पैसा मिलेगा किसी दिन हज़ारों में
मैं ख़ुश होके नाचूँगा यारों में
मेरी आँखों में होगा अजब सा नशा
यहाँ मस्ती में जीने का अपना मज़ा

मैंने तो सीखा ज़िंदगी में मुस्कुराना, ha
ऐसे ही, यारों, मुझे पैसा है कमाना

सच्ची कहूँ मैं, कोई माने या ना माने ना
मर्जी अपुन की क्या है, कोई भी तो जाने ना
देखा जी देखो, मेरी आँखों में है सपना

अंडे से मुर्गी, मुर्गी से अंडा बनाना
ऐसे ही, यारों, मुझे पैसा है कमाना

सच्ची कहूँ मैं, कोई माने या ना माने ना
मर्जी अपुन की क्या है, कोई भी तो जाने ना
अंडे से मुर्गी, मुर्गी से अंडा बनाना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Dhruv Ghanekar, Ashutosh Pathak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link