Sai Tera Chakar Hoon Main

साईं, तेरा चाकर हूँ मैं, स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं
साईं, तेरा चाकर हूँ मैं, स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं
मुझे इतना ही कहना है, तेरी शिरडी में रहना है
...तेरी शिरडी में रहना है

साईं, तेरी चाकर हूँ मैं, स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं
साईं, तेरी चाकर हूँ मैं, स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं
मुझे इतना ही कहना है, तेरी शिरडी में रहना है
...तेरी शिरडी में रहना है

मेरा राम भी तू, मेरा कृष्ण भी तू
तुझे शिव-शंकर मैंने माना
तुझे "अल्लाह" कहूँ, या कहूँ "ईश्वर"
हर रूप का मैं हूँ दीवाना

तेरे नाम की मैं जपती हूँ माला
अँधेरे मिटा कर, मुझे दो उजाला

बूँद हूँ मैं, सागर है तू, राही हूँ मैं, रहबर है तू
बूँद हूँ मैं, सागर है तू, राही हूँ मैं, रहबर है तू
मुझे इतना ही कहना है, तेरी शिरडी में रहना है
...तेरी शिरडी में रहना है

जैसी तात्या पे की तूने करुणा बड़ी
वैसी मुझपे दया कर देना
तूने लक्ष्मी के जैसे कष्ट हरे
दुख-दर्द मेरे हर लेना

चरणों से अब ना मुझे दूर करना
बाबा, ये विनती मंज़ूर करना

नैया हूँ मैं, खेवैया है तू, रचना मैं, रचैया है तू
नैया हूँ मैं, खेवैया है तू, रचना मैं, रचैया है तू
मुझे इतना ही कहना है, तेरी शिरडी में रहना है
...तेरी शिरडी में रहना है

साईं, तेरा चाकर हूँ मैं, स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं
साईं, तेरा चाकर हूँ मैं, स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं
मुझे इतना ही कहना है, तेरी शिरडी में रहना है
...तेरी शिरडी में रहना है



Credits
Writer(s): Nadeem Saifi, Shravan Rathod, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link