Ganesh Bhakti Karlo Manse Jay Jaykar

गणेश भक्तो करलो मन से गणपती जय जयकार
गणपती जय जयकार
यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार
(यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार)

गणेश भक्तो करलो मन से गणपती जय जयकार
गणपती जय जयकार
यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार
(यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार)

बोलो, "ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फ़लदायका"
(ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फलदायका)

यही रखे रे लाज हमारी मायावी जगत में
पुकार सुन के आए दौड़ के भक्त हो जब संकट में
यही रखे रे लाज हमारी मायावी जगत में
पुकार सुन के आए दौड़ के भक्त हो जब संकट में

वरदविनायक वक्रतुंड ओंकार के अवतार
ओंकार के अवतार
यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार
(यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार)

बोलो, "ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फ़लदायका"
(ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फलदायका)

कणकण में है छबि तुम्हारी दर्शन सब ने पाया
सूर्य, चंद्र, तारों में जगमग तेरा तेज समाया
कणकण में है छबि तुम्हारी दर्शन सब ने पाया
सूर्य, चंद्र, तारों में जगमग तेरा तेज समाया

दूर करे जो अपने तेज से दुःख का अंधकार
दुःख का अंधकार
यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार
(यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार)

बोलो, "ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फ़लदायका"
(ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फलदायका)

मोरया, मोरया, मंगलमूर्ती मोरया
(मोरया, मोरया, मंगलमूर्ती मोरया)
मोरया, मोरया, मंगलमूर्ती मोरया
(मोरया, मोरया, मंगलमूर्ती मोरया)

मोरया, मोरया, मंगलमूर्ती मोरया
(मोरया, मोरया, मंगलमूर्ती मोरया)

चरण स्पर्श से पावन हम क्या और तुझसे माँगे
ना माँगे फ़िर भी तुम हमको झोली भरकर दोगे
चरण स्पर्श से पावन हम क्या और तुझसे माँगे
ना माँगे फ़िर भी तुम हमको झोली भरकर दोगे

मंगल मूरत इस तनमन पर अब तेरा अधिकार
अब तेरा अधिकार
यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार
(यही करे इस माटिमोल जीवन का हो उद्धार)

बोलो, "ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फ़लदायका"
(ॐ नमो गणनायका, सर्वसिद्धि फलदायका)

सुख-दुःख में भी साथ तुम्हारा अब ना छूटेगा
दुनिया हमसे रूठे चाहें, तू ना रूठेगा
भक्तिभाव से स्मरे जो तुझको सुनता उसकी पुकार
सुनता उसकी पुकार, सुनता उसकी पुकार



Credits
Writer(s): Nilesh Moharir, Abhijeet Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link