Baba Aapke Charanon Mein Aaya Hoon

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
आपके चरणों में आया हूँ

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?

(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
(दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?)

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

हम पूछ रहें, "इन सेवकों पर नज़रें वो प्यार की कब होंगी?"
(हम पूछ रहें, "इन सेवकों पर नज़रें वो प्यार की कब होंगी?")

हम पूछ रहें...
हम पूछ रहें, "इन सेवकों पर नज़रें वो प्यार की कब होंगी?"

(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
(दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?)

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

ये कायानगरी के भीतर में दीया जलता है ये ज्योति का
(ये कायानगरी के भीतर में दीया जलता है ये ज्योति का)
बिन बाती और तेल बिना उनपर चिंगारी कब होगी?

बिन बाती...
बिन बाती और तेल बिना उनपर चिंगारी कब होगी?

(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
(दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?)

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

मैं कंटक पथ पर चलता हूँ, आप आकर राह दिखाओ जी
(मैं कंटक पथ पर चलता हूँ, आप आकर राह दिखाओ जी)
इस कंटक पथ के जीवन पर हरि फुलवारी कब होगी?

इस कंटक...
इस कंटक पथ के जीवन पर हरि फुलवारी कब होगी?

(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
(दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?)

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

बाबा, आपका रूप बना दो हमें, जो पारस के संग लोहा है
बाबा, आपका रूप बना दो हमें, जो पारस के संग लोहा है
ये प्राण पपिहा बोल रहा, "ऐसी प्रीती हमारी कब होगी?"

ये प्राण पपिहा...
ये प्राण पपिहा बोल रहा, "ऐसी प्रीती हमारी कब होगी?"

(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
(दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?)

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

मैं कह ना सकूँ मुझे मुख से, "मुझे ये देना, मुझे वो देना"
(मैं कह ना सकूँ ये मुख से, "मुझे ये देना, मुझे वो देना")
मेरी टूटी हुई इस झोपड़ी पर सुनहरी अटारी कब होगी?

मेरी टूटी हुई...
मेरी टूटी हुई इस झोपड़ी पर सुनहरी अटारी कब होगी?

(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?

आपके चरणों में आया हूँ
(बाबा, आपके चरणों में आया हूँ)
बाबा, आपके चरणों में आया हूँ

ये दास कहे, "ये मन की ना आशा है ये तन, धन की"
(ये दास कहे, "ये मन की ना आशा है ये तन, धन की"
ये जनम-मरण के चक्कर ज़िंदगी उजियारी कब होगी?

ये जनम-मरण...
ये जनम-मरण के चक्कर ज़िंदगी उजियारी कब होगी?

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
बाबा, आपके चरणों में आया हूँ

दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?
दया दृष्टि तुम्हारी कब होगी?

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ
बाबा, आपके चरणों में आया हूँ

बाबा, आपके चरणों में आया हूँ



Credits
Writer(s): Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link