Aap Se Mohabbat Hai

जो तुम नहीं हो क़िस्मत में
तो फिर से तक़दीर लिखवाऊँ
कर के गुज़ारिश रब से मैं
बात मेरी ये मनवाऊँ

हाथों में मेरे तुम्हारे नाम की
सारी लकीरें खिंचवाऊँ
मुझसे मगर ये होगा नहीं
तुमसे जुदा होके रह पाऊँ

दीवाने, आपके दीवाने हैं हम
हमें आप की बड़ी हसरत है
बेशक सारे जहाँ में हमें
बस आप से ही मोहब्बत है

दीवाने, आपके दीवाने हैं हम
हमें आप की बड़ी हसरत है
बेशक सारे जहाँ में हमें
बस आप से ही मोहब्बत है

कुछ उम्र मेरी घट जाएँ
कुछ ख्वाहिशें भी मिट जाएँ
मिले उतने दिन ही जहान में
जो साथ तुम्हारे जी जाएँ

ओ, मेरे काम की ना दुनिया सारी
मुझको तुम्हारी ज़रूरत है
बेशक सारे जहाँ में हमें
बस आप से ही मोहब्बत है

दीवाने, आपके दीवाने हैं हम
हमें आप की बड़ी हसरत है
बेशक सारे जहाँ में हमें
बस आप से ही मोहब्बत है

मैं ख़्वाब ना ऐसे देखूँ
जो पल में टूट के बिखरे
कोई वादा भी तुमसे ना करूँ
जो वक़्त के साथ ही मुकरे

मैं तुम बिन एक अफ़साना झूठा
मेरी नहीं हक़ीक़त है
बेशक सारे जहाँ में हमें
बस आप से ही मोहब्बत है

दीवाने, आपके दीवाने हैं हम
हमें आप की बड़ी हसरत है
बेशक सारे जहाँ में हमें
बस आप से ही मोहब्बत है



Credits
Writer(s): Akhtar Nafe, Altaaf Sayyed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link