Mangal Murti Ramdulare

मंगल मूर्ति रामदुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

तीनों लोक तेरा उजियारा, दुखियों का तूने काज सॅंवारा
तीनों लोक तेरा उजियारा, दुखियों का तूने काज सॅंवारा
हे जगवंदन, केसरीनंदन, हे जगवंदन, केसरीनंदन
कष्ट हरो, हे कृपानिदान, कष्ट हरो, हे कृपानिदान

मंगल मूर्ति रामदुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग, बली हनुमान, हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

तेरे द्वारे जो भी आया, खाली नहीं कोई लौट आया
तेरे द्वारे जो भी आया, खाली नहीं कोई लौट आया
दुर्गम काज बनावन हारे, दुर्गम काज बनावन हारे
मंगलमय दीजो वरदान, मंगलमय दीजो वरदान

मंगल मूर्ति रामदुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

तेरा सुमिरन, हनुमत बीरा, नासै रोग, हरे सब पीरा
तेरा सुमिरन, हनुमत बीरा, नासै रोग, हरे सब पीरा
राम लखन सीता मन बसिया, राम लखन सीता मन बसिया
शरण पड़े का कीजे ध्यान, शरण पड़े का कीजे ध्यान

मंगल मूर्ति रामदुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर, करो कल्याण
हे महावीर, करो कल्याण

हे महावीर, करो कल्याण



Credits
Writer(s): Ghanshyam, Devanand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link