Jaane Tum Kahaan The

जाने तुम कहाँ थे, ढूँढे कई रास्ते
तेरा निशाँ ना कहीं
ख़ुशी से ना वास्ता, कोई बहुत उदास था
कुछ भी लगे ना सही

आँखों में मेरी रात रुकी है
होगी सुबह क्या कभी?
वैसे सुबह का भी क्या ही भरोसा है
लाए, ना लाए ख़ुशी

हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
Hmm-hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm-hmm
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
Hmm-hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm-hmm

दिल के शहर जो तू लौटा अगर
इस क़दर ख़ुशियाँ बरसेंगी
और नहीं कोई मंज़र
को ये नज़रें मेरी तरसेंगी

Hmm, आँखों में मेरी रात रुकी है
होगी सुबह क्या कभी?
वैसे सुबह का भी क्या ही भरोसा है
लाए, ना लाए ख़ुशी

हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
Hmm-hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm-hmm
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
Hmm-hmm-hmm



Credits
Writer(s): Shloke Lal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link