Mujhpe Jahaan Fida Hai

थोड़ी-थोड़ी मिश्री जैसी
थोड़ी-थोड़ी इमली जैसी
खट्टी-मीठी, मीठी-खट्टी है मेरी अदा
मेरी सहेली, है ठंडी-ठंडी ये हवा

मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा
मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा

थोड़ी-थोड़ी मिश्री जैसी
थोड़ी-थोड़ी इमली जैसी
खट्टी-मीठी, मीठी-खट्टी है मेरी अदा
मेरी सहेली, है ठंडी-ठंडी ये हवा

मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा
मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा

कजरा रे नैना, सुंदर सा गहना
ज़ुल्फ़ों में सावन का बादल
मुझको जो देखे दीवाना होके
बंदा वो हो जाए पागल

मैं शोख़ हवा सी हूँ, जलती ही रहती हूँ
मैं हूँ कभी यहाँ, कभी वहाँ
Yeah, hey, खट्टी-मीठी, मीठी-खट्टी है मेरी अदा
मेरी सहेली, है ठंडी-ठंडी ये हवा

मैं कुछ ना जानूँ, मैं कुछ ना मानूँ
दुनिया के रस्में-रिवाज़ें
दिल में जो आए, दिल को जो भाए
करती हूँ मैं वो यहाँ पे

मैं हूँ आज़ाद पंक्षी, मैं सुनूँ अपने मन की
मैं छूना चाहती हूँ आसमाँ
Hey, hey, खट्टी-मीठी, मीठी-खट्टी है मेरी अदा
मेरी सहेली, है ठंडी-ठंडी ये हवा

मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा
मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा

थोड़ी-थोड़ी मिश्री जैसी
थोड़ी-थोड़ी इमली जैसी
खट्टी-मीठी, मीठी-खट्टी है मेरी अदा
मेरी सहेली, है ठंडी-ठंडी ये हवा

मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा
मुझपे जहाँ फ़िदा है
मुझपे जहाँ फ़िदा



Credits
Writer(s): Mo.na., Rajib, Ravi Basnet
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link