52 Gaj Ka Daman (Hindi)

मेरे तौर, मेरे तरीक़े
खा के ठोकर हम ने सीखे
आए जो मन में कर जाऊँ
मालिक हम अपनी मर्ज़ी के
(आए जो मन में कर जाऊँ)
(मालिक हम अपनी मर्ज़ी के)

जो मैं चाहूँ वो आज नहीं तो कल पा लूँगी

५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी

(५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)

बिल्कुल clear है दिल में फ़ंडा
मेरे goggle से तुम देखो
भेजा साफ़, दिल से प्यार
कर दूँगी जो भी कह दे वो

मेरी शर्तें जो माने, उसकी शर्तें मानूँगी

५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
(५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)

महँगे-महँगे ला के तोहफ़े
चाहे तू बनाना मौक़े
ये सब देखा है पहले भी
पहले खा चुकी हूँ धोखे
(...खा चुकी हूँ धोखे)

ऐरे-ग़ैरों की बात पे ना ग़ौर डालूँगी

५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी

आई तोड़ मैं ज़ंजीरें
Independence मुझको प्यारी
दोनों साथ में उड़ लेंगे
कर के आना तू तैयारी

पिंजरों को तोड़ पायलें बनवा लूँगी

५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी

(५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)



Credits
Writer(s): Renuka Panwer, Rishav Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link