Tum Aaogey

मेरा घर तेरे बिना सूना है
मेरा घर तेरे बिना सूना है

ख़ाली दीवारें तुझ को पुकारें
खिड़की की तनहाइयाँ बस निहारें
वो रस्ता जिस पे चलके तुम आओगे

तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे

आँगन में भी धूप आती नहीं है
फूलों की क्यारी भी रूठी
घर तक तुम्हारे जो जाती हैं राहें
मुँह मोड़ के हम से बैठी

कमरों की क़िस्मत जगाने को आजा
मेरे अँधेरे मिटाने को आजा
हर एक कोने को है ये यक़ीं आओगे

तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे

हाथों की चूड़ी है ख़ामोश, देखो
टूटी बुढ़ापे की लाठी
पूजा की थाली में दम तोड़ती है
बहना की प्यारी सी राखी

हो, मीठी सी लोरी सुनने को आजा
ममता के आँचल में छुपने को आजा
टूटे खिलौनों को है ये यक़ीं आओगे

तुम आओगे (तुम आओगे)
तुम आओगे (तुम आओगे)
तुम आओगे, तुम आओगे



Credits
Writer(s): Amaal Mallik, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link