Hey Lambodar

हे लंबोदर, हे विघ्नेश्वर, आया हूँ तेरे द्वार
जाऊँ कहाँ? कोई राह नहीं अब
जाऊँ कहाँ? कोई राह नहीं अब
सुन लो मेरी पुकार

हे लंबोदर, हे विघ्नेश्वर, आया हूँ तेरे द्वार
जाऊँ कहाँ? कोई राह नहीं अब
जाऊँ कहाँ? कोई राह नहीं अब
सुन लो मेरी पुकार

हे लंबोदर, हे विघ्नेश्वर, आया हूँ तेरे द्वार

हे प्रभु, जो भी पाप हो मेरे, शरण में आया हूँ अब तेरे
हे प्रभु जो भी पाप हो मेरे, शरण में आया हूँ अब तेरे
मैंने सुना है, "दर पे तेरे जो आया उस के दिन फ़ेरे"
सुन लो मेरी पुकार

हे लंबोदर, हे विघ्नेश्वर, आया हूँ तेरे द्वार

भगवन, कोई तुझसा नहीं है, नादान कोई मुझसा नहीं है
भगवन, कोई तुझसा नहीं है, नादान कोई मुझसा नहीं है
क्षमावान कोई तुझसा नहीं है, दयावान कोई तुझसा नहीं है
सुन लो मेरी पुकार

हे लंबोदर, हे विघ्नेश्वर, आया हूँ तेरे द्वार

पूजा-पाठ का भेद ना जानूँ, शास्त्र ना जानूँ, वेद ना जानूँ
हो, पूजा-पाठ का भेद ना जानूँ, शास्त्र ना जानूँ, वेद ना जानूँ
मैं मूरख, तू अंतर्यामी, तेरी पूजा मैं क्या जानूँ
सुन लो मेरी पुकार

हे लंबोदर, हे विघ्नेश्वर, आया हूँ तेरे द्वार

जाऊँ कहाँ? कोई राह नहीं अब
जाऊँ कहाँ? कोई राह नहीं अब
सुन लो मेरी पुकार

सुन लो मेरी पुकार
सुन लो मेरी पुकार
सुन लो मेरी पुकार



Credits
Writer(s): Rajesh Narayan Jha, Samuel Paul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link