Kaliyan Jara Bichao Do Mere Aa Rahe Ganpati ji

कलियाँ ज़रा बिछा दो
गलियाँ सभी सजा दो
मेरे आ रहे हैं गणपति जी
चरणों में सिर झुका दो

(कलियाँ ज़रा बिछा दो)
(गलियाँ सभी सजा दो)
(मेरे आ रहे हैं गणपति जी)
(चरणों में सिर झुका दो)

कलियाँ ज़रा बिछा दो

सिर पर मुकुट सजा के फूलों के हार डाले
सबके दिलों के राजा, क्या ठाठ है निराले
सिर पर मुकुट सजा के फूलों के हार डाले
सबके दिलों के राजा, क्या ठाठ है निराले

(आओ रे, आओ रे, आओ रे, गजानन, आओ)

मंगल कलश मँगाओ, घी के दीये जला दो
मेरे मेरे आ रहे हैं गणपति जी
चरणों में सिर झुका दो
कलियाँ ज़रा बिछा दो

रंग और गुलाल लेकर भक्तों की टोली नाची
जयकारे गूँजते हैं, बजते हैं ढोल, ताशे
रंग और गुलाल लेकर भक्तों की टोली नाची
जयकारे गूँजते हैं, बजते हैं ढोल, ताशे

(आओ रे, आओ रे, आओ रे, गजानन, आओ)

तोरण बँधाओ दर पे, रंगोली भी बना दो
मेरे मेरे आ रहे हैं गणपति जी
चरणों में सिर झुका दो
कलियाँ ज़रा बिछा दो

आती हैं ऋद्धी-सिद्धी, शुभ-लाभ संग लाती
मूषक सवार होकर गणपति जहाँ भी जाते
आती हैं ऋद्धी-सिद्धी, शुभ-लाभ संग लाती
मूषक सवार होकर गणपति जहाँ भी जाते

(आओ रे, आओ रे, आओ रे, गजानन, आओ)

अँगना ज़रा बुहारो, गरवार एक बना दो
मेरे मेरे आ रहे हैं गणपति जी
चरणों में सिर झुका दो
कलियाँ ज़रा बिछा दो

घर में बिठा के गणपति, हर-पल करेंगे सेवा
गाओ बधाई मिलकर, आए हैं मेरे देवा
घर में बिठा के गणपति, हर-पल करेंगे सेवा
गाओ बधाई मिलकर, आए हैं मेरे देवा

(आओ रे, आओ रे, आओ रे, गजानन, आओ)

मेवा, मिठाई, मोदक, प्रिय, भोग भी लगा दो
मेरे मेरे आ रहे हैं गणपति जी
चरणों में सिर झुका दो
कलियाँ ज़रा बिछा दो



Credits
Writer(s): Devendra Rana, Samuel Paul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link