Gajanana Gajanana

ॐ लंबोदराय नमः
ॐ वक्रतुंडाय नमः
ॐ मोदकप्रियाय नमः
ॐ एकदंताय नमः

गजानना-गजानना...
गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना
(गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना)

सदा सहाए गजानना, कष्ट मिटाए गजानना
सुख बरसाए गजानना
(गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना)
गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना

सभी गणों के नाथ दुलारे
(सभी गणों के नाथ दुलारे)
हो, सुरनर मुनी के नाथ सहारे
(सुरनर मुनी के नाथ सहारे)

सभी गणों के नाथ दुलारे
सुरनर मुनी के नाथ सहारे

रिद्धी-सिद्धी के दाता है ये
काज सिद्ध करे गजनना
(गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना)
गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना

(गजानना-गजानना)
(गजानना-गजानना)

तीनों लोक में पूजे जाए
(तीनों लोक में पूजे जाए)
सब के अमंगल पल में मिटाए
(सब के अमंगल पल में मिटाए)

ओ, तीनों लोक में पूजे जाए
सब के अमंगल पल में मिटाए

सब देवों के दुलारे गणपती
सुख बरसाए गजनना
(गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना)
गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना

लडुअन भोग सदा मनभावे
(लडुअन भोग सदा मनभावे)
भावभक्ति से ये हर्षावे
(भावभक्ति से ये हर्षावे)

लडुअन भोग सदा मनभावे
भावभक्ति से ये हर्षावे

मूशक स्वारी है जिनकी
वो गणप्रियवर गजनना
(गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना)
गजानना-गजानना, प्रथम पूजनीय गजानना



Credits
Writer(s): Samuel Paul, Shardul Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link