Bharat Ka Teekakaran

भारत का टीकाकरण
ये ही जान बचाएगा
ये संकट दूर भगाएगा

मिलकर विश्व बचाएँ, सबकी ज़िम्मेदारी
ये संकट दूर भगाएँ, जन-जन भागीदारी
टीकाकरण से ही मात खाएगी ये महामारी

है विराट, है विशाल भारत का संदेश

टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से

अफ़वाहों और भ्रांतियों से बचना है विशेष

टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से
टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से

यथा राजा तथा प्रजा, धन्य है कुशल मार्ग दर्शन
राज्य-राज्य टीकाकरण से गतिमान है ये निराकरण

सबका साथ, सबका प्रयास, है सबका यही उद्देश

टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से
टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से

वृक्षों से मिला जीवन, नदियों ने सींचा तन-मन
क्षिति पावक, हे, नील गगन, कण-कण वायु प्राण सृजन

जन-जन का कर्तव्य; स्वस्थ हो सारा भारत देश

टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से

अफ़वाहों और भ्रांतियों से बचना है विशेष

टीके से बचा है देश, टीके से (हो)
टीके से बचेगा देश, टीके से (हो)
टीके से बचा है देश, टीके से
टीके से बचेगा देश, टीके से (भारत का टीकाकरण)



Credits
Writer(s): Kailash Kher
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link