Shambhoo Re




शंभु रे, ओ, शंभु रे
तेरा भेद ना जाना
शंभु रे, ओ, शंभु रे
तेरा भेद ना जाना

वेदों की महिमा शंभु जाने
वेदों की महिमा शंभु जाने
शंभु की महिमा वेद भी ना जाने

शंभु रे, ओ, शंभु रे
तेरा भेद ना जाना

लंका में लंकेश बिठाया
खुद बैठा तू जोगी बनके, हो-हो

लंका में लंकेश बिठाया
खुद बैठा तू जोगी बनके
सबको तूने राजा बनाया
खुद बैठा तू साधू बनके

साधो रे, ओ, साधो रे
तेरा भेद ना जाना

वेदों की महिमा साधू जाने
साधू की महिमा वेद भी ना जाने

शंभु रे, ओ, शंभु रे
तेरा भेद ना जाना

देव-असूर को अमृत देकर
खुद पीवे तू विष का प्याला

देव-असूर को अमृत देकर
खुद पीवे तू विष का प्याला
तुझ जैसा ना कोई भयंकर
ना कोई है भोला-भाला

भोले रे, ओ, भोले रे
तेरा भेद ना जाना

भोले की महिमा भोला जाने
भोले की महिमा जाने ना कोई

शंभु रे, ओ, शंभु रे
तेरा भेद ना जाना



Credits
Writer(s): Hansraj Raghuwanshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link