Son Chiraiya

सोन चिरैया अब तो उड़ने वाली है
इस अँगना को सूना करने वाली है

बिन चिड़िया के, हो
बिन चिड़िया के सारी बग़िया ख़ाली-ख़ाली है
सोन चिरैया अब तो उड़ने वाली है

लहक-चहक नाज़ों पली मैं बचपन से
लहक-चहक नाज़ों पली मैं बचपन से
प्यार के दाने ही चुगे इस आँगन से

ये लाडली चिड़िया, हो
ये लाडली चिड़िया कैसे अब उड़ पाएगी?
माँ-बाबुल की यादें पल-पल आएँगी

सोन चिरैया अब तो उड़ने वाली है
इस अँगना को सूना करने वाली है

आ ही गई आख़िर विदा होने की घड़ी
आ ही गई आख़िर विदा होने की घड़ी
देख लो जी-भर के ज़रा बाबुल की गली

पल मिलन के थोड़े, हो-ओ
पल मिलन के हैं थोड़े, जुदाई अब आएगी
बैरन ये बिदाई बाबुल का देस छुड़ाएगी



Credits
Writer(s): Gaurav Sansanwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link